छत्तीसगढ़
जब उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा पहुचे सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग माता के पास……
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवम गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के पिपरिया नगर पंचायत में साप्ताहिक बाजार में पहुँच कर सब्जी-भाजी बेचने वाली बुजुर्ग माता से बातचीत की। उन्होंने सब्जी- भाजी के भाव भी पूछे। उन्होंने कहा कि उन्हें मौसमी हरी सब्जियां बहुत पसंद है। लाल, पालक और मेथी की भाजी पसन्द है। उपमुख्यमंत्री ने बुजुर्ग माता से देशी अमरूद( बिही) भी खरीदे। उन्होंने अपने जेब से पैसे निकालकर बुज़ुर्ग महिला को अमरूद के पैसे भी दिए। बाजार में बैठे आमजन और सब्जी बेचने वाले लोग उपमुख्यमंत्री की सहज,सरल, सादगी और विनम्र व्यवहार से बहुत प्रभावित हुए। बतादे की उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज गुरुवार को कबीरधाम जिले के एकदिवसीय प्रवास पर थे।