छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता मित्र महिलायों को पालिका अध्यक्ष ने साड़ी बातकर उनका मनोबल बढ़ाया

जामुल:- जामुल नगर पालिका में स्वच्छता समूह के महिलाओं को जामुल नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर साड़ी का वितरण किया साथ ही उनसे आग्रह किया कि सभी बहने स्वच्छता को गंभीरता से ले और सफाई कार्य में निरंतरता बनाये रखे इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष हरिश वर्मा, पीआईसी प्रभारी खम्हन ठाकुर, डोमार साहू, मधुकर राव, गितेश्वरी चतुर्वेदी, डीगेश्वरी नायक, रामकुमारी साहू सहित स्वच्छता मित्र उपस्थित थे ।

जामुल में प्रायोजित शिवकथा के आयोजन को पीआईसी ने दस शर्तों के साथ अनुमति प्रदान करने की अनुसंशा की है जो शिवपुरी वार्ड 17 में 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चलेगा ।

Related Articles

Back to top button