छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्राण प्रतिष्ठा पर अवकाश जारी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश..

रायपुर। सरगुजा में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अवकाश रहेगा। सरगुजा कलेक्टर बिलास भोस्कर ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने स्थानीय अवकाश के तहत 22 जनवरी को अवकाश दिया है। बता दें,

कलेक्टरों को तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने के अधिकार हैं। कलेक्टर जिले के लोकल तीज-त्यौहारों को देखते अपने स्तर पर अवकाशों का ऐलान करते हैं। मगर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यूपी समेत कई राज्यों में अवकाश घोषित किए जा रहे हैं। सो, कलेक्टर ने अपने लेवल पर इस दिन अवकाश दिया है। ऐसा पता चला है, सरगुजा के बाद बाकी जिलों के कलेक्टर भी आजकल में 22 जनवरी की छुट्टी घोषित कर देंगे22 जनवरी को प्रदेश में अवकाश को लेकर खबर चलाई थी। इसमें बताया गया था कि राज्य सरकार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर सार्वजिनक अवकाश जारी कर सकती हैं। इस खबर के बाद सरगुजा कलेक्टर ने 22 जनवरी पर अवकाश की घोषणा की हैं। सरगुजा पहला जिला हैं, जहां प्राण प्रतिष्ठा पर अवकाश जारी किया गया है

Related Articles

Back to top button