इस दिन खरमास होगा समाप्त, मांगलिक कार्य फिर होंगे शुरू, जनवरी में बजेंगी इतनी शहनाइयां
इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर 2024 से हुई थी। वहीं 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा। 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर प्रवेश करेंगे और इसी दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। ऐसे में खरमास के खत्म होते ही एक महीने से बंद पड़े सभी तरह के मांगलिक और धार्मिक अनुष्ठान फिर से शुरू हो जाएंगे। इस दौरान गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन, सगाई और अन्य तरह के सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि खरमास के खत्म होते ही कौन-कौन से कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे और इसके बाद जनवरी माह में कितने शुभ मुहूर्त हैं…खरमास के बाद शुरू होंगे ये मांगलिक कार्य
15 जनवरी को मकर संक्रांति है और इसी दिन से खरमास का समापन होगा। इसके बाद सारे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। मकर संक्रांति के बाद से गृह प्रवेश, नए वाहन-भूमि की खरीदारी, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
जनवरी 2024 में शुभ मुहूर्त
विवाह मुहूर्त- 16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30,31 जनवरी
अन्नप्राशन मुहूर्त जनवरी- 17, 25, 31 जनवरी
कर्णवेध संस्कार मुहूर्त- 17, 18, 22, 25, 26, 31 जनवरी
उपनयन संस्कार मुहूर्त- 21, 26, 31 जनवरीखरमास में क्यों नहीं किए जाते मांगलिक कार्य?
ऐसी मान्यता है कि सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो वह अपने गुरु की सेवा में लग जाते हैं। इस दौरान उनका प्रभाव कम हो जाता है, इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।