नंद कुमार बघेल का आकस्मिक निधन से शोक व्याप्त है योगेश्वर चंद्राकर युवक कांग्रेस नेता एवं इंजीनियर ने
कुंडा,आज दिनांक 8/1/ 24 को माननीय श्री नंदकुमार बघेल जी ( पिता जी भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) का आकस्मिक निधन हो गया मै व्यक्तिगत रूप से बाबूजी से बहुत ही ज़दा प्रभावित था माननीय नंदकुमार बघेल जी के विचार हमेशा से पिछड़े , दलित , आदिवासियों के उथन के लिए था , हमेशा से हि माननीय बघेल जी ग़रीबों , शोषित , वांचितो के दुःखों को सुना करते थे उनके हक़ के लिए आवाज़ उठाते थे ऐसे महान विभूति इस धरती में आए ये हम सब के लिए गर्व और प्रेरणा का शोत्र है मैंने माननीय नंदकुमार कुमार बघेल जी के साथ बहुत ही लम्बा समय तक काम किया उनके विचार को समझा , उनको क़रीब से महसूस किया माननीय नंदकुमार बघेल जी के निधन से मुझे बहुत ही ज़दा गहरी आघात पहुँची है मै माननीय नंदकुमार बघेल कुमार जी के विचारो और सिद्धांतों को हमेशा अपने दिल में ज़िंदा रखूँगा उनके बताए हुए रास्ते में चलूँगा मै माननीय नंदकुमार बघेल जी के जाने से पंडरिया विधानसभा सभा ही नही अपितु पूरे राज्य और देश में एक शोक का लहर है माननीय नंदकुमार बघेल जी के देश भर के प्रशंसक इस दुःखद घटना से बेहद आहत हुए है मैंने अपने राजनीतिक के शुरुआत में ही एक बड़े शसखियत के मालिक से बिछड़ जाना बेहद ही पीड़ा दायक है मै बाबूजी के साथ बिताए हुए पल को अपने दिल में हमेशा संजोग के रखूँगा मेरी आख़िरी मुलाक़ात बाबूजी के साथ उनके बंगले में हुई थी मानो किसी को ऐसा नही लगा ये पल मेरे और बाबूजी के बीच आख़िरी पल हो सकते है मै हमेशा से बाबूजी के आदर्शों और विचारो का समर्थक रहा हु कभी कभी ऐसे शब्द बोल देते थे जिसे मुझे समझने पूछने की लिए अपने से बड़ों या 2-3 दिनो तक गहन मंथन के बाद शब्दों का मतलब समझ आता था उनकी बातों में अति गम्भीरता थी