कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, दस लाख का माल जलकर खाक
दीवाली में बिक्री हेतु लाखों रूपये ब्याज में और उधारी में लेकर लाये थे कपड़ा
भिलाई। बीती रात्रि लक्ष्मी मार्केट सुपेला में रात्रि दो बजे के आस पास शॉट सर्किट के कारण एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई जिसके कारण दुकान में रखे जींस, शर्ट, टी शर्ट, लेडिस लेगिस, टॉप्स करीब दस लाख रूपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया। हालांकि रात्रि को आस पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर बिगेड को काल किया लेकिन दो दो फायर बिगेड द्वारा जबतक बाग पर काबू पाया गया तब तक पूरा कपड़ा जलकर खाक हो गया था। कपड़ा दुकान के संचालक परवेज खान ने बताया कि लक्ष्मी नगर में रोड किनारे सिटी कलेक्शन के बगल में उनकी एसआरएफ गारमेंट नाम से दुकान है, वे रात्रि लगभग बारह बजे अपनी दुकान बंद कर अपने निवास स्थान हनुमान मंदिर के पास कोहका चले गये और सुबह लगभग पांच बजे उनको पता चला कि उनके दुकान में आग लग गई।
दुखी परवेज खान ने बताया कि वे दीपावली त्यौहार को देखते हुए उन्होंने दस लाख रूपये का नया कपडे का स्टॉक कुछ ब्याज पर एवं कुछ लोन लेकर एवं कुछ बडे थोक व्यापारी से उधारी लेकर लगभग दस लाख रूपये का माल लेकर आये थे। अपने दुकान में कपड़ों का नया स्टॉक भरने के लिए डेली वेज पर ब्याज में दो लाख रूपये लेकर और दो लोन देने वाली कंपनियो श्रीराम और बजाज से तीन लाख रूपये लोन लेकर तथा कपड़े के बडे थोक व्यापारी से उधारी में माल लाकर भरे थे, लेकिन आग लगने से वे अब पूरी तरह बर्बाद हो गये। सबसे बड़ा दिक्कत अब यह है कि लोन वालों का, ब्याज वालों का तथा उधारी वालों का कैसे चुकता करेंगे। पीडित दुकान संचालक ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिल जाये तो वे फिर से कपडे का विजनेस कर जहां जहां से उधार, ब्याज में औ लोन में लिया था उनको उनकी रकम कमाकर वापस कर दूं और अपने घर परिवार का पालन पोषण कर सकंंू।