छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले वाशियों को दी श्रावण मास की  बधाई व शुभकामनाएं :- नितेश सोनी

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-बेमेतरा जिले वाशियों को बजरंग दल जिला सह संयोजक ने दी भगवान भोलेनाथ का पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की बधाई व इस पवित्र माह को लेकर नितेश ने बताया की

भगवान शिव शंकर के पवित्र यह श्रावण माह / सावन सोमवार का प्रारंभ आज से है। पावन श्रावण मास में भगवान शिव और उनके परिवार की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन माह में भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत ही फलदायी होता है, इसलिए सावन में लोग रुद्राभिषेक कराते हैं। सावन मास भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे उत्तम माह माना जाता है। जागरण अध्यात्म में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस वर्ष श्रावण मास का प्रारंभ कब से हो रहा है? सावन सोमवार व्रत और मंगला गौरी व्रत कब कब हैं?

 

सावन 2021 का प्रारंभ

 

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास का प्रारंभ आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के समापन के साथ होता है। सावन माह हिन्दू कैलेंडर का 5वां माह होता है। इस वर्ष सावन माह 25 जुलाई दिन रविवार को प्रारंभ हुआ है। इसका समापन 22 अगस्त दिन रविवार को होगा।

Related Articles

Back to top button