अपर आयुक्त केएल चौहान बने सारंगढ़ के कलेक्टर.
कमिश्नर कार्यालय में दी गई बिदाई
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ – 96 91 444 583
बिलासपुर – कमिश्नर कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त केएल चौहान को प्रशासनिक फेरबदल के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है। नई पदस्थापना पर कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपर आयुक्त केएल चौहान को बिदाई दी गई।
बिदाई समारोह में कमिश्नर केडी कुंजाम ने उनके बारे में कहा कि वे बेहद सौम्य हैं और हर विषय में उनका ज्ञान व्यापक है। उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री चौहान ने कहा कि बिलासपुर संभाग के अपर आयुक्त के रूप में कार्य करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। अगर टीम अच्छी मिलती है तो काम भी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। यहाँ के स्टाफ़ ने अच्छा काम किया और इस दौरान मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला। कमिश्नर कार्यालय की ओर से श्री चौहान को शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।