महाआरती देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु,शिवनाथ महोत्सव बना साल का बड़ा उत्सव महाआरती देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु,शिवनाथ महोत्सव बना साल का बड़ा उत्सव! शिवनाथ महोत्सव एक ऐसा उत्सव जो पिछले चार वर्षों से शहर से दूर और शमशान के समक्ष मनाया जा रहा है अब यह महोत्सव दुर्ग ही नहीं अपितु आस पास के जिले और प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी पहचान बना चुका है,नया साल का प्रथम दिन अब लोग परिवार सहित शिवनाथ नदी के किनारे मनाने आने लगे हैं,शिवनाथ नदी को लीज मुक्त हुए चार वर्ष हो गए हैं इसी खुशी में मनाया जाता है शिवनाथ महोत्सव!इस वर्ष सुबह से मेले के रूप में दुकानें लग गई और भक्त पहुंचने लगे शिव मंदिर जहां उज्जैन के महाकाल के रूप में महादेव को सजाया गया,आने वाले भक्तों के लिए छत्तीसगढ़ मंच के कलाकारों ने संगीत और भजन से उनका मन मोह लिया,महामरा घाट को गुब्बारों,फूलों और कपड़ों से भव्य रूप में सजाया गया था जिसने पिकनिक के रूप में आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया,शाम ढलते ढलते हजारों लोगों ने 51000 दीप प्रज्ज्वलित किए जिससे घाट की सुंदरता अति भव्य हो गई,छोटी छोटी बच्चियों और महिलाओं ने रंगोलियां बनाई तो युवाओं ने दीपक से महादेव की छायाचित्र,आयोजन में पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल जी,पार्षद मीना सिंह जी,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा जी,महिला विंग अध्यक्षा पायल जैन जी,शीतला स्वरूपा मंदिर अध्यक्ष संजय सिंह जी,गांधी चौक राम मंदिर अध्यक्ष श्याम शर्मा जी ने आयोजन को अद्भुत बताया,शिवनाथ महोत्सव के आयोजक वरुण जोशी ने दुर्ग सांसद से घाट के चौड़ी करण करने की मांग तब की जब घाट के हर कौने में हजारों लोग बनारस और हरिद्वार के तर्ज पर 11पंडितों द्वारा महाआरती देखने पहुंचे थे,दुर्ग सांसद विजय बघेल जी ने सभी के समक्ष आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से घाट को बड़ा करवाने का प्रयास करेंगे,महाआरती देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु के मुख से हर हर महादेव के जयकारों से शिवनाथ नदी गूंज उठी,इस दौरान सभी का ध्यानाकर्षण किया इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी ने जो दुर्ग शहर में पहली बार हुआ,भव्य आतिशबाजी ने बच्चों,युवाओं सहित सभी वर्गों के लोगों का मन मोह लिया,आयोजक वरुण जोशी ने कहा की शिवनाथ नदी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है और आने वाले समय में शिवनाथ महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने की जिम्मेदारी मेरी रहेगी!