खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

स्व.चंदूलाल चंद्राकर के प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य बना-बदरूदीन

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रेरणास्त्रोत चंदूलाल चंद्राकर के 103वीं जयंती के अवसर पर चंदूलाल चंद्राकर चौक सूपेला एवं श्रमशक्ति सदन सेक्टर-6 ऑफिस के मैदान में चंदूलाल चंद्राकर की स्थापित प्रतिमा में बदरूदीन कुरैशी और चंद्राकर समाज के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यअर्पण कर उनके बताये हुए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। कुरैशी ने अपने उदबोधन में कहा है कि देश के सभी राजनैतिक दल के लोग साक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने के लिए स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर ने 1992 में अर्जुंदा के आमसभा में तत्कालिन मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का मुद्दा उठाया और स्वर्गीय अर्जुन सिंह ने अपने भाषण में स्पष्ट कहा था कि आप कदम आगे बढ़ाये हम आपके साथ है उसके बाद स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर ने सम्पूर्ण जिले में छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए आंदोलन प्रारंभ कर दिया मजबूर होकर विधानसभा चुनाव में दिग्विजय सिंग को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करना पड़ा और जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ राज्य बनाने विधानसभा में प्रस्ताव पास किया यह सच्चाई है स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की ही देन है कि आज छत्तीसगढ़ राज्य बना है। कार्यक्रम में पवन चंद्राकर, समयलाल साहू, बलदाउ प्रसाद, कुलेश्वर चंद्राकर, आर.एस शर्मा, मोहनलाल गुप्ता, पुष्पकराज देशमुख, बी.जोगाराव, अरूण सिंह, जे.आर साहू, ईश्वर प्रसाद वर्मा, दीदार, लखनराम, संजय गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, राजेश कौशिक, सरिता चंद्राकर, मीना चंद्राकर, रश्मि देशमुख, गजेन्द्र चंद्राकर, चूरावन दिल्लीवार, सतानंद चंद्राकर, नरसिंग गिरधारी, युगल किशोर, वेद चंद्राकर, तेजश, शिव चंद्राकर, कमलनरायण, गोवर्धन, के.पापाराव पुषउराम यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button