कवर्धाछत्तीसगढ़

पंडरिया नगर पालिका :- बेज़ुबानो के लिए एक मानवी पहल ठंड से बचाने पहनाई गई मोटे बारदाने

जगह जगह अलाव जालकर आम जनों सहित बेज़ुबान पशुओं को राहत देने की गई व्यवस्था नगर वशियों ने की सराहना

आनंद सिंह ने की अपील :- अपना और अपने परिवार के साथ जीव जंतुओं के लिये भी संभव करे सहयोग

पंडरिया :- जहाँ एक ओर इस कड़ाके के ठंड शीत लहर के बीच हम आप अपने व अपने परिवार को इस शीतलहर ठंड के बीच गर्म कपड़े,रज़ाई,गद्दे अलवाओ सहित विभिन्न तारीको से ठंड से बचाव हेतु विभिन्न चीजे उपयोग में ला रहे है वही इस ठंड में रात के वक्त गिरते ओस व शीतलहर से बचने चौक चोराहो – गलियों में गर्म जगह की तलास में विचरते बेज़ुबान गाय – बैल पशुओं भी विचलित देखे जाते है कही कही तो इस ठंड के वजह से पशुओं की मृत्यु भी हो रही है ।

वही नगर पालिका पंडरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड सहित जागरूक पार्षद वरिष्ठ नागरिकों सहित युवाओं द्वारा एक मानवी पहल देखने को मिली ।
बीते दिनों पंडरिया नगर के जागरूक व्यक्तियों द्वारा श्री मीनू अग्रवाल सुभम् अग्रवाल जी के राइश मिल से मोटे बारदाने की व्यवस्था कर उसे दो दिनों में इन बेज़ुबानो के ठंड से बचाव हेतु सिलाई कर उपयोगी बनाकर सैकडों गौ माताओ को उस बारदाने को पहनाया गया साथ ही चौक चोराहो पर अलाव लकड़ी व्यवस्था कर जगह जगह जलाया भी गया साथ ताकि इंशानों के साथ साथ अन्य जीवों को भी राहत मिल सके ।
वही नगर के आम – जनों से अपील की है कि इस ठंड के ख़त्म होते तक अपने आस पास के स्थानों में बैठे पशुओं को इस बारदाने से या ख़ुद के घरों में उपलभ्ध यथा संभव गर्म पुराने बारदानों से उन्हें रोज़ाना पशुओं को पहना देवे इस अपील के साथ नगर में चलाये गये इस बेहतर मानवी पहल से लोगो में जागरूकता आई है साथ ही साथ नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा युवाओ के इस मानवी पहल की प्रशंसा की जा रही है

उक्त कार्य में नीलू सर्मा जी आनंद सिंह,प्रशांत बैस,ललित देवांगन,परदीप यादव,दीपेश बंगानी,आरिफ़ ख़ान,टेकलाल यादव,अजय बंजारे,अन्नू सहित पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ व पार्षद शामिल थे

Related Articles

Back to top button