देश दुनिया

14 साल के लड़के ने पहले मां-बाप को निपटाया, फिर छोटी बहन को किया…, पुलिस ने बताई खौफनाक कहानी

अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में पुलिस ने एक 14 साल के नाबालिग लड़के को अपने मां बाप की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि माता-पिता की हत्या के बाद लड़का अपनी 11 साल की छोटी बहन की हत्या का प्रयास कर रहा था, इसी क्रम में शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया है.

फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ जॉन ज़ानोनी ने कहा कि किशोर, जिसकी पहचान नाबालिग होने के कारण उजागर नहीं की जाएगी, पर 27 दिसंबर के घातक हमले के लिए हत्या के दो आरोप और हत्या के प्रयास का एक आरोप है. शेरिफ विभाग के अनुसार, उसे जुवेनाइल हॉल में भेजा जा रहा है.

खुद ही पुलिस को बुलाया
इनवेस्टीगेटर ने बाताया कि 14 साल के इस लड़के ने बुधवार को 911 पर पर कॉल किया और घर में हमलावर के घुसने की खबर दी. इसने पुलिस को यह भी बताया कि घर में घुसे अंजान शख्स ने उसके माता-पिता पर हमला किया और एक पिकअप ट्रक में बैठ कर भाग गया.

माता-पिता मिले मृत
पुलिस को घर के अंदर दो मृत वयस्कों की लाश मिली. दोनों की पहचान 37 वर्षीय ल्यू यांग और से वांग के रूप में हुई. घर में एक 11 साल की लड़की भी मिली. लड़की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा घर में संदिग्ध हत्यारे का 7 साल का छोटा भाई भी मिला. वह बिल्कुल सुरक्षित है.

हमले के पीछे का मकसद?
ज़ानोनी के लड़के की घर में किसी हमलावर के घुसने की कहानी मनगंढ़त थी. ज़ानोनी ने बताया, “सबूतों से पता चला कि लड़के ने घर में घुसने की कहानी गढ़ी थी और वह अपनी मां-पिता और अपनी बहन पर हमला करने के लिए कई अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि हत्याओं के पीछे का कोई मकसद पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button