खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शनिवार की रात उरला निवासी खुशबू किन्नर के ऊपर शंकर बुंदे उर्फ काजल के द्वारा खुशबू किन्नर के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया

दुर्ग /जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं अभी तक काजल किन्नर पर धारा 307 के तहत ना तो अपराध पंजीबद्ध किया गया है ना ही उसकी गिरफ्तारी हो पाई है जिसकी शिकायत कंचन सेंद्रे द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं संबंधित थाना प्रभारी से की गई है कंचन सेंद्रे ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि शंकर बुंदे उर्फ काजल को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उसके ऊपर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध कर उसे तत्काल जेल भेजने के लिए आग्रह किया गया है काजल किन्नर पूर्व में छाया किन्नर का भी गला रेतकर हत्या कर उसे बोरे में बांधकर फेंका गया था जिसमें उसे जेल भी भेजा गया था 12 अगस्त को जेल से रिहा होने के बाद शंकर बूंदे उर्फ काजल किन्नर ने दोबारा खुशबू किन्नर के घर में जाकर रात 12:00 बजे उसके ऊपर पर प्राणघातक हमला किया गया जिसकी शिकायत एवं जानकारी थाना मोहन को दी गई थी लेकिन अभी तक काजल किन्नर की गिरफ्तारी नहीं हुई है कंचन सेंद्रे ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऐसे अपराधी किस्म के किन्नरों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजने के लिए आग्रह किया है l

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button