छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहा जुआ सट्टा रोकने विशेष अभियान। ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में कई जा रही ताबडतोड़ कार्यवाहियां। पिछले 24 घण्टे में जुआ के 8 एवं सट्टा के 7 कुल 15 प्रकरणों में कुल 17125 रुपए हुए जब्त। कुल 35 व्यक्तियों की हुई है गिरफ्तारी।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी उदयन बेहार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (चकरभाठा) कृष्ण कुमार पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (कोटा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी थानों में जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत पिछले 24 घण्टे में जिले में जुआ के 8 एवं सट्टा के 7 कुल 15 प्रकरणों में कुल 17125 रुपए जब्त किए गए हैं।

कार्यवाही के दौरान जुआ के 8 प्रकरणों में सिरगिट्टी एवं सिविल लाइन में 2-2 प्रकरण तथा सकरी, कोनी, कोटा एवं सरकंडा थाने में 1-1 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 10530 रुपए जब्त हुए हैं।
वहीं सट्टा के 7 प्रकरणों में कोतवाली और सरकंडा में 2-2 प्रकरण तथा तोरवा, सिविल लाइन एवं बिल्हा थाने में 1-1 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 6595 रुपए जब्त किए गए हैं। इन सभी 15 प्रकरणों में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है, तथा इन 15 प्रकरणों में कुल 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें अतिशीघ्र न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button