छत्तीसगढ़

69 हजार से अधिक लोगों ने उठाया विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ। बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 11 दिनों तक चलें शिविर का समापन। शहर के सभी हिस्सों में लगाए गए थे शिविर,कुल 20 शिविरों का आयोजन।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर
केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने और छूटें हुए हितग्राहियों को जोड़ने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई।
जिसका बिलासपुर शहर में समापन हुआ। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना बिलासपुर शहर में 16 दिसंबर 2023 से प्रारंभ शिविर 26 दिसंबर तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोजाना दो शिविर का आयोजन किया गया।

11 दिनों तक कुल 20 शिविरों का आयोजन किया गया।
जिसमें 69 हजार 207 लोग शिविर पहुंचे और 36987 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दिए और रजिस्ट्रेशन कराया।

शिविर में पहुंचने वाले नागरिकों को योजनाओं की जानकारी, उसकी पात्रता और लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में स्वास्थ्य, खाद्य, नगर निगम, बैंक, महिला एवं समाज कल्याण विभाग के स्टाल लगाए गए थे जिसमें नागरिक और हितग्राही बढ़-चढ़कर पहुंचे।

पात्र हितग्राहियों को शिविर में ही उज्जवला गैस कनेक्शन, पीएम आवास का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड जैसे कार्यों की सौगात मिली।

11 दिन तक चलें शिविर में कुल पीएम स्वनिधि के लिए 2613, आयुष्मान कार्ड के लिए 4194, हेल्थ कैंप में6458, आधार कार्ड के लिए 935, उज्ज्वला कनेक्शन के लिए 3692, पीएम विश्वाकर्मा के लिए 925, अमृत मिशन के लिए 22 और पीएम आवास के लिए 15493 लोगों ने हितग्राही बनने आवेदन दिए और रजिस्ट्रेशन कराया।

Related Articles

Back to top button