छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दिलाया शा.उ.मा.वि. बेरला को बहुउद्देशीय सभागार*

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दिलाया शा.उ.मा.वि. बेरला को बहुउद्देशीय सभागार* देव यादव की रिपोर्ट

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र की उन्नति हेतु किया गया भागीरथ प्रयास सफल हुआ,जब लोकनिर्माण विभाग द्वारा शा.उ.मा.वि बालक बेरला में बहुउद्देशीय सभागार निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की ज्ञात हो कि विधायक आशीष छाबड़ा प्रारभ से ही बेरला नगर पंचायत के समुचित विकास हेतु कृत संकल्पित होकर प्रयासरत है बेरला में शा.उ.मा.ब.वि.में बहुउद्देशीय सभागार के निर्माण होने से नगर में इनडोर स्तर के सभी कार्यक्रम इस सभागार में किये जा सकेंगे विद्यार्थियो को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु उचित स्थान प्राप्त हो सकेगा अब ऐसे कार्यक्रम जो सभागार नही होने से नही किये जा सके अथवा विकल्प में किये जा रहे थे वे सभी सभागार में सम्पन हो सकेंगे बहुउद्देशीय सभागार हेतु राज्य शासन ने 19.88 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है,ज्ञात हो कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बहुउद्देशीय सभागार पहली बार किसी संस्था में बनने जा रहा है विधायक आशीष छाबड़ा ने इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एव लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए हर्ष व्यक्त किया है

Related Articles

Back to top button