छत्तीसगढ़
गनियारी, भैंसाझार सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी वैन। जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला। वैन के माध्यम से दी जा रही केंद्रीय योजनाओं की जानकारी।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/तखतपुर/कोटा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरों से लेकर गांवों तक केंद्रीय योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
27 दिसम्बर को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नेवसा, गिधौरी, मोहदा एवं धौंराभाठा में, कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मोहदा, भरदईयाडीह, भैंसाझार एवं सिलदहा में, मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जलसो, जुनवानी, गुड़ी एवं नरगोड़ा में, तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पथर्रा, नेवरा, खरगहना एवं गनियारी में वैन पहुंचेगी।