MLA Imran khedawal came to meet CM Vijay Rupani despite showing signs of corona CMO expressed displeasure | कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भी सीएम रुपाणी से मिलने पहुंचे विधायक इमरान, CMO ने जताई नाराजगी | nation – News in Hindi


इमरान खेड़ावाला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि.
गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) द्वारा मंगलवार सुबह में बुलायी गयी बैठक में भाग लेने वाले कांग्रेस (Congress) के एक स्थानीय विधायक में कोरोना वायरस होने की शाम को पुष्टि हुई है.
सीएमओ की ओर से कहा गया है कि इमरान इस बैठक में जब पहुंचे तो उससे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. ऐसे में उन्हें बाहर नहीं नहीं निकलना चाहिए था. सीएम कार्यालय की ओर से कहा गया कि इमरान खेड़ावाला सीएम से दूर बैठे थे. इसके बाद भी एक्सपर्ट और डॉक्टरों से सलाह के बाद फैसला लिया जाएगा. दूसरी ओर अहमदाबाद नगर निगम ने खेड़ावाला के साथ रहने वाले विधायक गयासुद्दीन शेख और शैलेश परमाम को होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है.
नगर निगम के उपायुक्त ओमप्रकाश माचरा ने बताया कि कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला में कोरोना वायरस की मंगलवार को शाम को पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के खाड़िया जमालपुर सीट से विधायक को शीघ्र ही कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. मुख्यमंत्री के गांधीनगर आवास में रूपाणी के साथ हुई बैठक में खेडावाला कुछ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ मौजूद थे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 6:28 AM IST