खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वाय शेप ब्रिज से गुरुद्वारा चैक तक किया गया बंद, Closed from Y shaped bridge to Gurudwara check

2 स्थानों पर बनाया जाना है कल्वर्ट, इसके चलते लिया गया निर्णय
दुर्ग / नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा चैक में दो स्थानों पर कलवर्ट बनाये जाने के चलते वाय शेप ब्रिज से गुरुद्वारा चैक तक मार्ग 30 मार्च तक बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी किया है। इसके लिए परिवर्तित मार्ग प्रस्तावित किया गया है। इसमें रायपुर से आने वाले वाहन सुपेला क्रांसिंग या अंडर ब्रिज से होकर 32 बंगला होते हुए दुर्ग की ओर गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। दुर्ग से रायपुर जाने के लिए हल्के एवं मध्यम वाहन गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। भारी वाहनों हेतु दुर्ग से रायपुर जाने हेतु सुपेला क्रासिंग तक गैरेज रोड का उपयोग किया जा सकता है ।