छत्तीसगढ़

अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोज़र, सड़क, नाली को हटाया। किया गया, सामान जब्त। सोनगंगा कालोनी के पास की जा रही थी अवैध प्लाटिंग। कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर –
बिलासपुर- शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाट में बनाए गए सड़क और नाली को हटाया और निर्माण सामग्री को जब्त किया है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई के के निर्देश दिए गए है।
जिसके तहत निगम द्वारा सदानंद पटेल एवं विष्णु पटेल द्वारा सोनगंगा कालोनी से लगे भूमि खसरा क्र.124 मे से रकबा लगभग 1.50 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है।
अवैध प्लाटिंग स्थल पर निर्मित सी.सी.रोड़ एवं निर्मित नाली निर्माण को तोड़ कर सामग्री को जब्त किया गया है।
कार्रवाई में भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, जोन कमिश्नर, जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव, उप अभियंता शशि वारे, अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा समेत जोन क्रमांक 7 के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस की टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button