ट्रैफिक चालान पर 90% की छूट, 10 जनवरी तक फटाफट कर दें जमा…जानिये किस राज्य में स्कीम
तेलंगाना की नई कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर में लंबित ट्रैफिक चालान पर भारी छूट का ऐलान किया है. जिन लोगों के वाहनों के चालान लंबित हैं, वे 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक एकमुश्त निपटान के रूप में इसे निपटा सकते हैं. सरकार ने पुश कार्ट पर 90 फीसदी छूट की पेशकश की है. मालिकों को चालान राशि का केवल 10 प्रतिशत भुगतान करना होगा जबकि शेष 90 प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा.
कितनी राशि हुई माफ?
आरटीसी ड्राइवरों के लिए भी यही छूट दी गई है. दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए चालान राशि का 80 प्रतिशत माफ कर दिया गया है. कारों, अन्य हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों तथा अन्य भारी मोटर वाहनों के मामले में छूट 60 प्रतिशत है.
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वाहन मालिकों को राहत देने के लिए ट्रैफिक चालान पर छूट देने का वादा किया था. लोगों को तेलंगाना ट्रैफिक ई-चालान वेबसाइट पर जाने, अपने वाहनों के लंबित चालान की जांच करने और रियायती राशि का ऑनलाइन भुगतान करने की सलाह दी गई है. अनुमान है कि राज्य भर में करीब दो करोड़ ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं. 31 मार्च 2022 तक कुल 2.4 करोड़ चालान पेंडिंग थे.300 करोड़ कमा चुकी है पुलिस
पिछले साल, पहली बीआरएस सरकार ने वाहन मालिकों को अपने चालान का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए छूट की पेशकश की थी. दोपहिया वाहनों के लिए 75 प्रतिशत छूट की पेशकश की गई, जबकि बाकी श्रेणियों के लिए 50 प्रतिशत चालान राशि माफ कर दी गई. 45 दिन की अवधि में ट्रैफिक पुलिस ने 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लगभग 65 प्रतिशत चालान का भुगतान कर दिया गया.