जिले में मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित। 31 दिसम्बर तक करा सकते है बीमा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा रबी मौसम के लिए शुरू की गई है। भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा संचालित फसल बीमा का लाभ किसान उठा सकते है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर 31 दिसम्बर तक किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते है।
भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा संचालित फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र की कॉपी, बैंक पास बुक की कॉपी, फसल बुवाई प्रमाण पत्र की कॉपी, किसानों का वैध मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। उद्यानिकी फसलों के लिए दिया जाने वाला प्रीमियम बीमा राशि का 5 प्रतिशत है।
फसल बीमा योजना से फसलों को होने वाली विभिन्न जोखिमों से सुरक्षा एवं क्षतिपूर्ति प्राप्त किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का बीमा 31 दिसम्बर तक सहकारी बैंक, लोक सेवा केन्द्र, भारत सरकार की बीमा पोर्टल एवं डाक विभाग अथवा बीमा प्रतिनिधियों के माध्यम से करा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग के ब्लॉक में कार्यरत् अधिकारियों व बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से 99071-22727 पर संपर्क किया जा सकता है।