छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिनों में और लुढ़केगा पारा, जानिए मौसम का हाल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आने वाली शुष्क और ठंडी हवा के प्रभाव से 24 घंटे में दो डिग्री तक तापमान गिरने की वजह से राजधानी में भी अच्छी ठंड पड़ने लगी है. अगले दो दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. सरगुजा संभाग पूरी तरह शीतलहर की चपेट में आ चुका है, वहां अंबिकापुर का तापमान 5 डिग्री के समीप पहुंच चुका है और आउटर का पारा तीन डिग्री तक पहुंच चुका है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुष्क हवा की गति सामान्य से अधिक होने की वजह से इसका असर सरगुजा से लेकर बस्तर तक सभी शहरों में हो रहा है. ठंडी हवा के प्रभाव से रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और ठंड बढ़ रही है. इसका सर्वाधिक असर सरगुजा और बिलासपुर संभाग में नजर आ रहा है. सरगुजा संभाग में रात का औसतन तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. बिलासपुर संभाग में पारा 9 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है.24 घंटे में दो डिग्री तक गिर सकता है तापमान
दुर्ग में 10 डिग्री सेल्सियस तथा रायपुर संभाग में रात का पारा 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे रात के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की वजह से रायपुर में ठंड बढ़ी है. रात के साथ दिन में भी हवा के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिन तक तापमान में गिरावट का क्रम जारी रहने के आसार बन रहे हैं