छत्तीसगढ़

बिरकोना गौठान में सक्रिय महिला समूह ने तैयार किए दो हजार दीये

 सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- इस बार गोबर के दीये से दिवाली जगमगाएगी। सुराजी गांव योजना के जरिए सरकार मिट्टी और गोबर के दीये के उपयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। लोग भी इससे जुड़ने लगे हैं। बाजारों में मिट्टी के दीये के अलावा गोबर के दीये भी बिक रहे हैं। दिवाली को देखते हुए बिरकोना गोठान में सक्रिय महिला स्व-सहायता समूह ने तय किया की गोबर से दीये बनाए।

राखी महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष सुनीता चंद्रवंशी बताती है कि अब तक समूह ने 2 हजार से अधिक दीये बनाए हैं। दीये बनाकर समूह इसे स्थानीय बाजार में बेचने जा रहे हैं, जिसका मूल्य बहुत ही कम है। जिला पंचायत सीईओ कुन्दन कुमार ने बताया की सुराजी गांव योजना का उद्देश्य ही है कि ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर बनाना। पशुधन के रख-रखाव और देखरेख में होने वाली समस्या का समाधान गोठान निर्माण से हो गया। अब इससे ग्रामीणों को इससे रोजगार भी मिलना शुरू हो गया है। गोठान के गोबर से आकर्षक व रंग-बिरंगे दीये समूह बना रही है।

इन गांवों में भी गोबर से बनाए जा रहे दीये: कवर्धा ब्लॉक के बिरकोना के साथ ही ग्राम धरमपुरा, मानिकचौरी, बिरनपुर, कोयलारी, रवेली, जरती, छिरहा, कान्हाभैरा और आंछी के गौठानों में समूह की महिलाएं दीये बना रही है। इसी तरह पंडरिया ब्लॉक के ग्राम मोतिनपुर की जय मां दुर्गा समूह ने भी गोबर से दीये बनाए हैं, जिसे स्थानीय बाजार में विक्रय करेंगे। जनपद पंचायत कवर्धा के पास स्टॉल लगाएंगे

कवर्धा. गायों के गोबर से दीए।

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button