छत्तीसगढ़

उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड से कांपे लोग, अंबिकापुर में 8 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बारिश का सिलसिला रुकने के बाद आसमान साफ होने व दिन में धूप निकलने के साथ ही रात को सर्द हवाओं का दौर जारी है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 8 से लेकर 14 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. वहीं रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों के दिन और रात के तापमान में और अधिक गिरावट की आशंका जताई है. सरगुजा और रायपुर संभाग के जिलों में भी पारा गिरा है. प्रदेश में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि दिन में धूप खिले रहने से कुछ राहत है, लेकिन सुबह के समय कोहरा छाए रहने के साथ ही सर्दी से ठिठुरन बनी हुई है.मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री तक दर्ज किया गया. वहीं सरगुजा में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री, बलरामपुर में 10.2 डिग्री और जशपुर में 10.7 डिग्री दर्ज हुआ. इन जिलों में तेज ठंड के साथ ही सर्द हवाओं का दौर भी जारी है. प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर का दौर जारी है. इसके चलते आज भी कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि विभाग का कहना है कि इस सप्ताह तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. अलगे सप्ताह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती हैइन जिलों का अधिकतम तापमान रहा ज्यादा
छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में दिन के समय धूप खिली रही, जिससे तापमान में स्थिरता बनी रही. वहीं मौसम भी शुष्क बना रहा. बुधवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री बना रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम 24.01 डिग्री व न्यूनतम 8.9 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम 26.9 व न्यूनतम 13.8 डिग्री डिग्री और दुर्ग में अधिकतम 28.4 व न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज हुआ.अगले सप्ताह से दिखेगा मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मौसम में अगले सप्ताह से बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. बता दें, आज भी प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से लेकर 14 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button