छत्तीसगढ़

जनसूचना अधिकारी ऑनलाइन पोर्टल में स्व पंजीयन अनिवार्य रूप करें – गुप्ता

नारायणपुर, 15 दिसम्बर 2023 – सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ई फाइलिंग सुविधा एवं स्व पंजीयन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया गया। सूचना के अधिकारी के नोडल अधिकारी के द्वारा उपस्थित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को कार्यशाला में जानकारी दी गई। एन आई सी के अधिकारियों के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल में स्व- पंजीयन एवं ई फाइलिंग की सुविधा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में अधिकारियों की शंकाओ का समाधान भी किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में जानकारी दीे गई कि आम जनता एवं जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपील अधिकारियों की सुविधा के लिए ई फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को वेब पोर्टल में स्व पंजीयन सुनिश्चित करना होगा। सूचना का अधिकार अधिनियम के कार्यों के क्रियान्वयन में अब डिजिटल कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से ही ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

     कार्यशाला में नोडल अधिकारी अभिशेक गुप्ता ने कहा कि जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के कार्यालय में उनकी नाम पट्टिका स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो। उन्होंने जिला स्तर पर स्व पंजीयन के कार्य को करने के लिए एन आई सी की मदद लेने कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह आयोग के द्वारा लगाए गए जुर्माने की राशि सरकारी खजाने में जमा करवा कर इसकी सूचना भेजना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में कहा गया कि आरटीआई का ज्ञान और उनके नियमों की जानकारी जितना आपके पास होगी उतना ही आवेदनों का निराकरण समय पर कर सकेंगे। उन्होंने आवेदनों को टालने की प्रवृत्ति से बचने की समझाईश भी दी। कार्यशाला में ऑनलाइन पोर्टल पर स्वपंजीयन एवं दस्तावेजों को अपलोड करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर सुमित गर्ग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button