Report Card of Yogi Government: योगी सरकार के 8 साल पूरे.. भव्य कार्यक्रम के साथ प्रदेश भर में BJP मनाएगी जश्न, आज सीएम करेंगे विकास उत्सव का शुभारंभ

लखनऊ। Report Card of Yogi Government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर 2016-17 में 19 प्रतिशत थी जो आज घटकर तीन प्रतिशत पर आ गई है। वर्ष 2017 में पहली बार और 25 मार्च 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने अपने आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया और पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर प्रहार किया।
बता दें कि भव्य कार्यक्रम के साथ प्रदेश भर में BJP जश्न मनाएगी। योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उपलब्धियां गिनाएगी। किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए चल रही योजनाओं को प्रचार करेंगे। वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाएंगे। सरकार के 8 साल पूरा होने पर विकास उत्सव का शुभारंभ करेंगे।
सीएम योगी कहा कि पिछले आठ वर्षों में बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी आई है, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है और अब उत्तर प्रदेश एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि और सनातन संस्कृति के क्षेत्र में प्रदेश की जो पहचान बनी है उसका एहसास पूरा भारत कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना ने परंपरागत उद्यमिता को बढ़ावा दिया और निर्यात 86,000 करोड़ से बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
उन्होंने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि 31 मार्च तक एक लाख नए युवा उद्यमी बनाने का लक्ष्य है, जिसमें पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त और बिना गारंटी वाला कर्ज दिया जा रहा है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत हस्तशिल्पियों को कौशल विकास और टूलकिट्स दी गईं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और फिलहाल देश में दूसरे नंबर पर मौजूद उत्तर प्रदेश जल्द ही नंबर एक बनेगा।