ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर कंटेनर पलटा, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ भाटापारा -देशभर में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन सड़क हादसों में कई लोगों को अपनी लापरवाही से जान गवानी पड़ती है। छत्तीसगढ़ के ग्राम रोहरा में सोमवार की रात ब्रेक फेल होने से कंटेनर पलट गया। घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई।
लेकिन कंटेनर में पशु आहार तीवरा खली आधी भरी हुई थी जिसे गांव वाले आकर काफी मात्रा में निकाल कर ले गए। मामले के संबंध में कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हो पाई है। बताया गया है कि ड्राइवर का बैग आदि भी लोगों ने ले लिया।
मंगलवार सुबह ड्राइवर क्रेन मंगवा कर गाड़ी को खड़ी करवा कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। इस मामले की जानकारी ग्रामीण थाना पुलिस के पास भी उपलब्ध नहीं है। रोहरा के शिव यादव व धनेश यादव ने बताया कि कंटेनर ब्रेक फेल हो जाने के कारण अचानक पलट गया। उक्त जानकारी कंटेनर के चालक ने बातचीत में शिव यादव को दी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100