MP IT & Agriculture Conclave: किसानों के लिए नई पहलें, आईटी कॉन्क्लेव के बाद होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन, शुरू हुई तैयारियां


भोपाल। MP IT & Agriculture Conclave: भोपाल में आयोजित आईटी कॉन्क्लेव के बाद अब मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। यह एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव 3 मई को मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि, प्रदेश सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, महिलाओं को सशक्त बनाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। वहीं इस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी। मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
MP IT & Agriculture Conclave: वहीं इस कॉन्क्लेव में सीएम और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच वन-ऑन-वन मीटिंग्स होंगी, ताकि निवेश प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति और परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।




