छत्तीसगढ़

अपर कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्याएं। दो माह के अंतराल के बाद फिर शुरू हुआ कलेक्टर जनदर्शन।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur…..
दो माह के अंतराल के बाद आम जनता से मुलाकात का साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन चुनावी आचार संहिता समाप्त होेने के बाद आज फिर से शुरू हो गया।
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर ADM शिवकुमार बनर्जी ने लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी।
जनदर्शन के दिन में बदलाव के कारण 31 लोगों ने अपर कलेक्टर को अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उनका आवेदन सौंपते हुए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि साप्ताहिक जनदर्शन अब हर सोमवार को टीएल बैठक के बाद लगभग 12 बजे शुरू होगा। जनदर्शन में आज जिले के आम लोगों के साथ ही बुजुर्ग, महिलाएं एवं ग्रामीण किसान अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे ।
इस दौरान लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामुहिक मामलों को लेकर आवेदन दिया।
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लमेर के मोहनलाल धुर्वे सहित अन्य लोगों ने लमेर से भाड़म आने वाले मार्ग का मुरूमीकरण कराने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि धरसा मार्ग है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। जिससे किसानों को खेती किसानी के लिए खेत तक आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
खासतौर पर बारिश के दिनों में ज्यादा दिक्कत होती है।
ADM ने संबंधित मामले को तखतपुर सीईओ को सौंपते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत लमेर के मोहनलाल ध्रुर्वे ने सिंचाई के लिए बोरखनन करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे लघु एवं गरीब किसान है। जैविक खेती करना चाहते है। लेकिन सिंचाई के लिए बोरखनन करवाने में सक्षम नहीं है।
एडीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
बिरकोनी निवासी दिव्या कौशिक ने प्राथमिकता राशन कार्ड बनाने आवेदन दिया। इस मामले को खाद्य नियंत्रक देखेंगे। कोटा तहसील के ग्राम पंचायत करवा निवासी महेन्द्र मंहत ने मोटराईज्ड ट्राईसिकल वाहन की मरम्मत करवाने एडीएम से मुलाकात कर आवेदन दिया।
एडीएम ने उप संचालक समाज कल्याण को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने निर्देशित किया। हरदीकला निवासी सेवानिवृत्त औषधालय सेवक शंकर राव आहेर ने सेवानिवृत्ति पश्चात शेष राशि भुगतान करने की मांग की। इस मामले को जिला आयुर्वेद अधिकारी देखेंगे। ग्राम खजुरी नवागांव धर्मेन्द्र ने शौचालय बनवाने आवेदन दिया।
ADM ने इस मामले को CIO जनपद पंचायत तखतपुर को सौंपा है।

Related Articles

Back to top button