युवा महोत्सव विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर होंगे आयोजन
युवा महोत्सव
विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर होंगे आयोजन
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि जिले के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा महोत्सव ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम’’ पर आधारित होगा। युवा महोत्सव का आयोजन तीन स्तरों पर किया जाएगा। प्रथम स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय, द्वितीय स्तर पर जिला स्तरीय एवं तृतीय स्तर पर राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस हेतु इच्छुक प्रतिभागी 8 नवम्बर तक जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली में अथवा संबंधित विकासखण्ड के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते है। उन्होने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 13 नवम्बर को विकासखण्ड मुंगेली, 14 नवम्बर को विकासखण्ड पथरिया, 15 नवम्बर को विकासखण्ड लोरमी में संपन्न होंगे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2020 तक रायपुर में होगा। युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक युवा प्रतिभागी नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली के कार्यालय से संपर्क कर युवा महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100