छत्तीसगढ़

मस्तूरी पुलिस ने चोरी के मामले मे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur….
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रही चोरी की वारदातों में कमी लाने एवं चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उपपुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में चोरी के मामलो में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। थाना के अप क्र. 427/23 धारा धारा 457, 380, 34 के फरार आरोपी शेखजुबेर मोहम्मद पिता शेख शाबीर 20 साल दरीघाट थाना मस्तूरी को रात्रि में पेट्रोलिंग करते समय अपने गांव में होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 11-12/08/23 के दरमियानी रात अपने साथी आदर्श उर्फ भोलू कुरे के साथ सरस्वती इंटरप्राइजेश दुकान दर्रीघाट में चोरी करना स्वीकार कर बटवारा में प्राप्त सामान 7 नग सिलिंग पंखा, 2 नग कुलर का पंखा, 1 नग एक्जास्ट पंखा में से एक आक्लर कंपनी का पंखा अपने घर में रखकर शेष सामान को घटना के 4-5 दिन बाद NH 49 रोड में एक अज्ञात ड्राइवर को 10000 रू में बेचकर चुराई संपत्ती की बिक्री रकम व बटवारे में प्राप्त 2000रू को खाने पीने में खर्च करना बताया तथा चुराई संपत्ति में से अपने घर में रखे एक नग आक्सलर कंपनी के पंखा को समक्ष गवाह के अपने घर से निकाल कर पेश किया जिसे समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिसके विरुद्ध सबुत अपराध पाये जाने में 10-12-23 को गिरफ्तार न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button