
बिलासपुर। शहर की सड़कों पर कुछ युवा अपने वीडियो और लाइक के चक्कर में ऐसा खतरनाक स्टंट कर रहे हैं कि सड़क पर चल रहे आम लोगों की जान भी दांव पर लग सकती है। पिछले पांच महीनों में बिलासपुर पुलिस ने इस पर कड़ा रुख अपनाया। इस दौरान कुल 14 प्रकरण दर्ज किए गए, 33 वाहन जब्त किए गए और 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वायरल स्टंट वीडियो:
नए रिवर व्यू रोड पर एक युवक बिना नंबर की कार पर स्टंट करता नजर आया। वीडियो में वह पहले कार की छत पर खड़ा होकर रील बनाता दिखा, फिर बोनट पर बैठ गया। गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। कुछ घंटे में ही 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया। थाने के सामने कान पकड़कर माफी मांगते युवकों की अकड़ हवा हो गई। पुलिस ने कार और ड्रोन कैमरा जब्त किया और आरोपियों के लाइसेंस निलंबित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की।
हाईवे पर रील बनाने वाले भी नहीं बचे:
जुलाई में शहर के रसूखदार परिवार से जुड़े एक युवक ने नई कार खरीदने के बाद हाईवे पर रील शूट की। दर्जन भर कारों के काफिले को रोककर रील बनाया गया। वीडियो वायरल होते ही हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया और पुलिस से जवाब मांगा। इसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर आरोपित युवकों से जुर्माना वसूला गया और कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
चौक पर जन्मदिन स्टेज और जाम:
मध्य नगरी चौक में रहने वाला चट्टू अवस्थी हर साल अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाता है। इस साल भी उसने सड़क पर स्टेज बनाकर जाम लगा दिया, जिसमें एंबुलेंस तक फंस गई। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद उसे गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
जन्मदिन रैली में स्टंट और वाहन जब्ती:
सितंबर में एक युवक ने दोस्त का जन्मदिन मनाने मस्तूरी की ओर रैली निकाली। दर्जनभर कारों के काफिले में युवक खिड़की पर बैठकर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने फार्म हाउस में दबिश दी और हाई कोर्ट के निर्देश पर युवकों के वाहन जब्त किए गए।
एसएसपी रजनेश सिंह की चेतावनी:
एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा कि इंटरनेट पर लाइक और वायरल होने की होड़ में ये स्टंट सिर्फ वीडियो बनाने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे निर्दोष लोगों के लिए भी जानलेवा हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे युवकों और उनका साथ देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
सड़क सुरक्षा अभियान और हेलमेट पहल:
सड़क सुरक्षा माह 2025 में एसएसपी रजनेश सिंह ने हेलमेट बाइक रैली का उद्घाटन किया और 4,000 हेलमेट वितरित किए। नवंबर में पुलिस ने 174 बिना हेलमेट और 46 नशे में ड्राइविंग के चालान काटे। इसके असर से दुर्घटनाओं में 22 प्रतिशत कमी दर्ज की गई। एसएसपी की ‘हेलमेट बैंक’ पहल और चेतना अभियान ने युवाओं में नियमों का पालन करने की जागरूकता बढ़ाई। दीपावली के दौरान पैदल गश्त कर ट्रैफिक प्रबंधन भी सुनिश्चित किया गया।




