Festival

होली क्या है? |

होली एक प्राचीन त्यौहार है जिसे बड़े स्नेह, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जाता है. Holi का पर्व हर वर्ष फागुन यानि मार्च के महीने में आता है. होली का त्यौहार लगभग ठण्ड चले जाने और गर्मी के आगमन पर आता है. वर्ष 2022 में होली का त्यौहार 19 मार्च, शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन public holiday होता है ताकि लोग बिना किसी कम के दबाव के होली के त्यौहार का आनंद उठा सके. पिछले वर्ष होली 29 मार्च को मनाई गई थी. होली को बसंत उत्सव के नाम से भी जाना जाता है.

होली के त्यौहार पर लोग एक दुसरे को रंग लगते है, एक दुसरे के गले मिलते है, सारे मन मुटाव भूलकर ख़ुशी से त्यौहार का मज़ा उठाते है. होली के दिन हर घर में मीठे और स्वादिष्ट पकवान बनते है. लोग बड़े स्नेह और उल्लास के साथ होली का जश्न मानते है. खेर पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण होली दोस्तों, परिवार के साथ नहीं मना पाए.

Related Articles

Back to top button