कब से शुरू हो रहा खरमास? क्या इस माह तुलसी की कर सकते हैं पूजा? अध्योध्या के ज्योतिषी से जानें सब
अयोध्या:सनातन धर्म में खरमास का माह शुभ कार्य के लिए अशुभ माना जाता है. इस माह में सनातन धर्म को मानने वाले लोग किसी भी प्रकार के कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य खरमास के माह में करना वर्जित बताया गया है. इस माह को मलमास के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. जिसकी समाप्ति 15 जनवरी को होगी. खरमास के महीने में कुछ ऐसे कार्य भी हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक जिसे करने में मनाही होती है. जिसको जानना बहुत जरूरी होता है तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे की खरमास के माह में माता तुलसी की पूजा आराधना की जाती है या नहीं. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं…दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि खरवास के महीने में माता तुलसी की पूजा आराधना की जाती है या नहीं. तो आपको बताते चलें धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक खरमास के महीने में कोई भी मांगलिक अथवा शुभ कार्य नहीं किए जाते है. लेकिन इस महीने भगवान विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है और भगवान विष्णु को माता तुलसी बेहद प्रिय है. तो ऐसी स्थिति में खरमास के माह में तुलसी पूजा करना भी शुभ माना जाता है.
इस बात का ध्यान रहे
अगर आप ग्रह दोष या फिर दरिद्रता की समस्या से ग्रसित हैं. तो उन्हें माता तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. इस बात का ध्यान रहे की एकादशी मंगलवार और रविवार के दिन भूलकर भी तुलसी जी के पौधे को नहीं छूना चाहिए.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ सबका संदेश किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है