देश दुनिया

महिलाओं के लिए खास है मोदी सरकार की यह योजना, कम निवेश में ज्यादा रिटर्न, 7 फीसदी से भी अधिक ब्याज

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार योजनाओं की लॉन्चिंग की है और उन्हें आर्थिक तौर पर भी मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जिसके लिए इस साल आम बजट में मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र नाम से एक खास बचत योजना की शुरुआत की. इसी साल लॉन्च हुई इस योजना में निवेश की अवधि दो साल की है. निवेश सीमा न्यूनतम 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का है. वहीं सरकार इसपर 7.5 फीसदी के दर से ब्याज भी देती है, जो तिमाही के आधार पर जमा किया जाता है.पहले साल के बाद अकाउंट होल्डर 40 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. जैसे कि अगर दिसंबर, 2023 में अकाउंट खोला गया है, तो अक्टूबर 2025 में मैच्योर हो जाएगा. आप इस स्कीम के लिए किसी भी बैंक या डाकघर में अकाउंट खुलवा सकते हैं. वहीं 18 साल के कम उम्र की लड़कियों के लिए उनके माता-पिता इस खाते को खुलवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा. साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगीइस स्कीम का फायदा साल 2025 तक उठाया जा सकता है. अगर खाताधारक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए या किसी वजह से मृत्यु हो जाए तो महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट खाता खुलवाने के 6 महीने बाद बंद कराया जा सकता है. लेकिन ऐसी स्थिति में ब्याज दर में 2 फीसदी कम करके पैसा मिलता है. यानी कि 5.5 फीसदी के ब्याज से रिटर्न मिलेगा.

Related Articles

Back to top button