छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर भूपेश सरकार या BJP को ताज? क्या होगा जनादेश, फैसला आज

राजनांदगांव में भी सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. राजनांदगाव में 16 राउंड, डोंगरगाव 18 राउंड, खुज्जी 19 राउंड और डोंगरगढ़ में 20 राउंड में काउंटिंग सम्पन्न होगी. सभी चार विधानसभा सीटों के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं.रायपुरः छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आ जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. बलरामपुर में भी मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. रामानुजगंज और सामरी विधानसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. रामानुजगंज से 11 और सामरी से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां बैलेट पेपर की संख्या 2083 है. बैलट पेपर मतगणना के लिए 5 टेबल लगाए गए हैं. दोनों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. रामानुजगंज के लिए 19 और सामरी विधानसभा के लिए 20 राउंड में होगा काउंटिंग होगी. विधानसभा चुनाव 2023 में जिले के 4 लाख 83 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया नतीजों से पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दावा किया है तो वहीं दूसरी और बीजेपी ने भी बड़ी जीत की बात कही है. हालांकि एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताया गया है. बता दें कि प्रदेश की 90 सीटों में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण की वोटिंग 20 सीटों पर तो वहीं दूसरी चरण की वोटिंग 70 सीटों पर हुई थी. इस बार का वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा. एग्जिट पोल की मानें तो सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई है. मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. काउंटिंग के लिए प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए है. इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी को आयोग की तरफ से जारी किए निर्देशों को सख्ती से पालन करने को कहा है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी.मतगणना के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 चक्रों में मतगणना होगी. इसके बाद कसडोल में 29 राउंड होंगे. वहीं सबसे कम मनेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी.

90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी बताई जा रही है, तो कुछ पोल्स कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर बता रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ के कुछ सीट ऐसे भी हैं जहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. छत्तीसगढ़ के पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिण, सक्ती, कोंटा, कोंडागांव, खरसिया, लोरमी और भरतपुर-सोनहत सीट पर कड़ी टक्कर होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसमेंं सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी. सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से मिले मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी. उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े 8 बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे. मतगणना की पूरी कार्रवाई मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति और निगरानी में होगी. इस दौरान हर एक राउंड की खत्म होने पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति और प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी.

मुंगेली में मतगणना की तैयारी पूरी
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. चातरखार कृषि महाविद्यालय में 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मुंगेली और लोरमी सीट के मतों की गणना होगी. मुंगेली सीट में 20 राउंड और लोरमी सीट के लिए 19 राउंड में मतों की गिनती होगी.जशपुर में कुछ देर में शुरू होगी मतगणना
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मतगणना कुछ ही देर में होगी शुरू. कड़ी सुरक्षा के बीच डाक मत पत्र ले जाया गया है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. सुकमा जिले की एकमात्र कोण्टा विधानसभा सीट की गणना होनी है.जशपुर में कड़ी सुरक्षा में होगी काउंटिंग
जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर काउंटिंग 8 बजे से शुरू हो जाएगी. मॉडल स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया गया है. 8 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती होगी. 8:30 से ईवीएम मशीनों की काउंटिंग होगी. मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.नारायणपुर विधानसभा सीट का हाल
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: बीजेपी ने केदार कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से चंदन कश्यप मैदान में हैं. 2018 में चंदन कश्यप ने बीजेपी के केदार कश्यप को 2647 वोटों के मार्जिन से हराया था.कांकेर में कड़ा मुकाबला
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: कांकेर में बीजेपी ने आश्रम नेताम को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने शंकर ध्रुव को मैदान में उतारा है. 2018 में कांग्रेस के शिशु पाल सोरी ने बीजेपी के हीरा मरकाम को हराया था.विक्रम उसेंडी का रूप सिंह पोटाई से मुकाबला
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: अंतागढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी के विक्रम उसेंडी का मुकाबला कांग्रेस के रूप सिंह पोटाई से होगा. ये सीट कांकेर लोकसभा सीट का हिस्सा है. 2018 में कांग्रेस के अनूप नाग तो 2013 में बीजेपी के विक्रम उसेंडी ने यहां जीत दर्ज की थी.कवासी लखमा यहां से लड़े रहे चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: कोंटा सीट पर वर्तमान विधायक कवासी लखमा चुनाव लड़ रहेह हैं. 1998 से लगातार 24 सालों से यहां पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. साल 2023 में भी कांग्रेस ने मंत्री कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने शोयाम मूका को प्रत्याशी बनाया हैकोंडागांव सीट पर कड़ा मुकाबला
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मोहन मरकाम को मैदान में उतारा है. वे छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री भी हैं. बीजेपी ने लता उसेंडी को टिकट दिया है. लता उसेंडी भी पूर्व में मंत्री रह चुकी हैं.बिलासपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: रमन सरकार के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर सीट से चुनाव लड़े रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने शैलेष पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है.बिल्हा से धरमलाल कौशिक लड़ रहे चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: बिल्हा विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने सियाराम कौशिश को अपना उम्मीदवार बनाया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा दावा
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना रही है. घोषणा पत्र को लेकर पहली ही कैबिनेट में बैठक होगी. बस्तर में कांग्रेस पिछड़ रही है.धर्मजीत सिंह यहां से लड़ रहे चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: बीजेपी ने वर्तमान लोरमी विधायक और जेसीसीजे से पार्टी में आए धर्मजीत सिंह को तखतपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट पर रश्मि आशीष सिंह को टिकट दिया है.छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष यहां से लड़ रहे चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: वर्तमान में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने थानेश्वर साहू को टिकट दिया है.पूर्व सांसद दिलीप सिंह जुदेव के बेटे लड़ रहे चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: कोटा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद दिलीप सिंह जुदेव के मंझले बेटे प्रबल प्रताप सिंह को अपने उम्मीदवार बनाया है. वो अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने वर्तमान राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को टिकट दिया है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री भी लड़ रहे चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: छत्तीसगढ़ की रामपुर विधानसभा सीट ने बीजेपी ने पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान विधायक ननकी राम कंबर को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने फूल सिंह राठिया को उम्मीदवार बनाया है.उमेश पटेल इस सीट से लड़ रहे चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ के खरसिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे पूर्व गृहमंत्री स्व. नंदकुमार पटेल के बेटे हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ महेश साहू को मैदान में उतारा है.रायगढ़ सीट पर दिलचस्प मुकाबला
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: बीजेपी ने IAS की नौकरी छोड़कर पार्टी में शामिल हुए ओपी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने प्रकाश नायक को मैदान में उतारा है. ओपी चौधरी रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैंलोकसभा सांसद गोमती साय भी लड़ रहीं चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: बीजेपी ने पत्थलगांव विधानसभा सीट पर लोकसभा सांसद और कद्दावर नेता गोमती साय को उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ 8 बार के विधायक रहे रामपुकार सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है.

Related Articles

Back to top button