छत्तीसगढ़

चाकू दिखाकर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में स्टील का चाकू किया गया जप्त। आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur…
आरोपी:- हीरालाल उर्फ खोटली ध्रुव पिता श्रीराम ध्रुव उम्र 27 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा थाना।

जानिए पूरा मामला।।।
पीड़ित सावन गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड करबला रोड थाना सिटीकोतवाली थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया है।
रात्रि 10 बजे अनिल पांडेय कबाड़ी के यहां काम करने वाला ही बोटली धुर एवं उसके दो अन्य साथी शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे नहीं देने पर मां बहन की अश्लील गाली जान से मारने की धमकी देते हुये दुकान में तोड़फोड़ करते हुये अपने हाथ में रखे चाकू से वार करने की कोशिश कर रहा था स्टाफ के साथ और मेरे साथ मारपीट किये थे आवेदन पर से अपराध 164/23 धारा 294, 506, 323, 427, 327, 34, 25.27 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हीरालाल उर्फ खोटली ध्रुव 02.12.23 को पुराना बस स्टैण्ड के पास चाकू रखकर लोगों का भयभीत कर रहा था, जिले में इस तरह की अन्य घटनायें होने की सूचना पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल द्वारा तत्काल एवं अग्रिम कार्यवाही दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठीत कर हीरालाल उर्फ खोटली ध्रुव को घेराबंदी कर पकडा गया जो अपराध करना स्वीकार किया है आरोपी के कब्जे से 1 नग स्टील का चाकू जप्त कर विधिवत अभिरक्षा में लिया गया। जिसे रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक विजज चौधरी, श्रवण टण्डन, अरविंद, संदीप, रूपलाल चंद्रा, मुरली।

Related Articles

Back to top button