छत्तीसगढ़

डिजिटल भुगतान नही कर पा रही है पंचायतें

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ रायपुर 

ब्लाक आरंग

आरंग ब्लाक में डिजिटल भुगतान के शुरू करने में अधिकतर पंचायतो में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत के सरपंच सचिवो से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पंचायत के 14 वे वित्त के खातों को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाना हैं, जिसकी पूरी फॉर्मेलती व ट्रेनिग के बाद भी
कोई न कोई त्रुटि रह गयी है,जिसके चलते पंचायतो में दीपावली के पूर्व भुगतान कर पाना असंभव हो रहा है जिससे जमीनी स्तर पर भुगतान को लेकर तनाव की स्थिति बन रही है,जिनको भुगतान लेना है वो समझने को तैयार नही है उन्हें लगता है सरपंच सचिव उनके भुगतान को जान बूझ कर घुमा रहे है। हालांकि सरपंच सचिवो ने बताया की जनपद सीईओ के तरफ से पूरा सहयोग है।लेकिन किन्ही कारण वश खातों में से राशि भुगतान नही हो पा रहा है।

 

 

आरंग के जनपद पंचायत सीईओ से फोन पर चर्चा करने उन्होंने बताया-
पूरे भारत मे माननीय प्रधानमंत्री जी मंशा अनुरूप पंचायतों को ऑनलाइन जोड़ने का कार्य चल रहा है,कुछ तकनीकी व्यवधान के चलते ऐसा हुआ है,मेरे द्वारा प्रयास कर उनका जल्द ही निराकरण कर लिया जाएगा।
चूंकि दिल्ली से है,और प्रथम बार हो रहा है,फिर मेरा प्रयास है कि मैं किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने दु-
किरण कुमार कौशिक
सीईओ -आरंग जिला रायपुर

Related Articles

Back to top button