विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान ..
मुंगेली//विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मुंगेली में 1 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैंकरा ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरिश कुर्रे जी के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नोडल अधिकारी डा सुदेश कुमार रात्रे द्वारा एचआईवी एड्स की जानकारी उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया। जागरूकता अभियान पखवाड़ा के तहत एड्स पर आधारित हिंदी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, थीम समुदाय को नेतृत्व करने दें पर आधारित था जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी प्रदर्शित की प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एमके राय के हाथों पुरस्कृत किया गया। उनके द्वारा एचआईवी एक्ट 2017 से संबंधित जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान किया। बताया गया कि समाज में बिना किसी भेदभाव के एचआईवी एड्स के साथ जीवन जी रहे लोगों के साथ उन्हें अच्छा जीवन जीने का अवसर प्रदान करना चाहिए भेदभाव रहित जीवन जीने का अवसर देना चाहिए किसी के साथ भी भेदभाव यदि होता है तो एचआईवी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। आज इसी तारतम्य में मुंगेली जिले के लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आईसीटीसी केंद्र एवं लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य के आईसीटीसी केंद्र द्वारा भी अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार का काम करते हुए विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में अमिताभ तिवारी जिला कार्यक्रम समन्वयक के अलावा एड्स कार्यक्रम के काउंसलर दिलीप कुमार बसंत, लैब टेक्नीशियन प्रहलाद ठाकुर,सुरेंद्र लहरे अहाना कार्यक्रम आदि उपस्थित रहे।