छत्तीसगढ़

आशीष और अवधेश की जंग में बेमेतरा ने किसका दिया था साथ, इस बार कौन बनेगा चैंपियन

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव क्षेत्रों में राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण बिठाने में जुटे हैं या अंतिम रूप दे रहे हैं. निर्वाचन आयोग भी शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारियों में जुटा है. इस क्रम में बेमेतरा विधानसभा सीट पर भी सरगर्मी बढ़ी हुई है.साल 2018 में बेमेतरा विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की बात करें तो यहां से कांग्रेस पार्टी ने आशीष कुमार छाबरा को मैदान में उतारा था. वहीं भाजपा ने अवधेश सिंह चंदेल को टिकट दिया था.

चुनावी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा को करारी मात दी. पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव में 74 हजार से अधिक वोट मिले. वहीं उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी को 49 हजार वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहना पड़ा. कांग्रेस ने 25 हजार से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया.

Related Articles

Back to top button