राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट हुए जमा
जिले में अब तक कुल 771 डाक मतपत्र हो चुके है जमा
नारायणपुर, 30 नवम्बर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार नारायणप ुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 771 डाक मतपत्र जमा हो चुके है। सेवा मतदाताओं का इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट (ई.टी.पी.बी.एस.) के माध्यम से किये गये डाक मतपत्र जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किए गये हैं। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी श्री रामसिंह सोरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ई.टी.पी.बी.एस. की सुविधा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सेवा के तहत डाक से प्राप्त मतपत्र प्रतिदिन जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम में 3 बजे जमा किया गया है। आज गुरुवार को राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट जमा हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 771 डाक मतपत्र जमा हो चुके है। जिसमें से विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र से विशेश संवाहक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 547, डाक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या (सेवा मतदाताओं से प्राप्त) इटीपीबीएस के माध्यम से 180 और विशेश गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाक मतपत्र की संख्या 44 डाक मतपत्र जमा हुए हैं। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री रामसिंह सोरी, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल, तहसीलदार सौरभ कश्यप सहित विभिन्न राजनैतिक दल के अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता उपस्थित थे