छत्तीसगढ़

यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीदने के लिए प्रेरित करने वाले 05 स्टेशनों के बुकिंग कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने किया सम्मानित !

यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीदने के लिए प्रेरित करने वाले 05 स्टेशनों के बुकिंग कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने किया सम्मानित !

बिलासपुर – 14 मई 2025 डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है | वर्तमान में बिलासपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल के 17 प्रमुख स्टेशनों पर 39 एटीवीएम स्थापित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदने व डिजिटल भुगतान प्रणाली की विस्तृत जानकारी निरंतर दी जा रही है | इसके फलस्वरूप मंडल के बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, शहडोल एवं कोरबा स्टेशनों पर कार्यरत बुकिंग कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदने व डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित करने में विशेष समर्पण दिखाया गया है, जिससे इस स्टेशनों में एटीवीएम के माध्यम से बुक किए गए टिकटों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई । उपरोक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन स्टेशनों के बुकिंग कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के लिए वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह द्वारा अनुशंसा की गई | मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल द्वारा उपरोक्त सभी स्टेशनों के बुकिंग कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही इनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई | इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button