देश दुनिया

शादी के सीजन में बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, जानें कब है खरीदारी का सही मौका

पटना. वैवाहिक लग्न शुरू होने के साथ ही पटना में सोने और चांदी की जमकर खरीदारी हो रही है. यही कारण है कि बढ़ती हुई सर्दी के साथ ही सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. 22 और 24 कैरेट सोने के रेट में आज 800 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है, तो चांदी में भी 1000 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की माने तो सोना और चांदी का रेट अभी और बढ़ने की उम्मीद है.

यह चल रहा सोने का रेट
पटना सर्राफा बाजार में आज 30 नवंबर को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 58,600 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 65,300 रुपए है. जबकि, इसके पहले 24 कैरेट सोने का भाव 64,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 57,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. इस तरह से 22 और 24 कैरेट सोने में 800 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. इसके अलावा, आज 18 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम भाव 49,700 रुपए है.चांदी की कीमत में भी आई तेजी
वहीं, आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज चांदी का रेट 75,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. जबकि, इसके पहले तक चांदी का रेट 74,500 रुपए चल रहा था.दूसरी ओर, अगर आप सोना बेचने या उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि आज पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 57,200 रुपए चल रहा है. जबकि, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 48,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, चांदी बेचने का रेट 72,500 रुपए प्रति किलो है.

Related Articles

Back to top button