देश दुनिया

पीएम मोदी के व्यक्तिगत संबंध, छवि और नीति से भारत की विदेश नीति को मिली नई पहचान

पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत संबंध, उनकी कार्यशैली, नीति और उनकी छवि का भारत को वैश्विक स्तर पर फायदा मिल रहा है. उनका साफ कहना है कि हालिया दिनों में वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती साख से भी इसे समझा जा सकता है. यूक्रेन मामले में भारत की स्थिति काफी महत्वपूर्ण है और इसमें रूस तथा यूक्रेन के साथ-साथ अमेरिका और यूरोप के कई राष्ट्राध्यक्ष भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के संपर्क में रहे हैं. यह भारत की बढ़ती महत्ता और पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत कद को भी दर्शाता है.इजरायल-फिलिस्तीन संकट और हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी तनाव के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सशक्त और कुशल राजनेता की तरह अपनी कूटनीति और विदेश का परिचय दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि वे आतंकी हमले का पूरी तरह से निंदा करते हैं . इसके साथ ही साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने मानवीय मूल्यों को हमेशा ध्यान में रखने की सलाह दी.रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी दुनिया ने माना लोहा
यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह मानना है कि यूक्रेन संकट के कारण दुनिया में कई तरह के संकट और भी खड़े हो गए हैं, जिसमें खाद्यान्न संकट और तेल संकट काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाभारत काल के दौरान भगवान कृष्ण की नीति ‘बातचीत और कूटनीति से समस्या का समाधान करना’ को भारत में अपनाए रखा और सभी पक्षों से शांति की लगातार अपील करता रहा. भारत ने इस संकट से निपटने में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाई और यही कारण रहा कि सभी पक्ष भारत को अपनी ओर शामिल करना चाहते थे. इसके लिए वह भरसक कोशिश भी कर रहे थे, हालांकि यह सभी जानते थे कि भारत किसी भी पक्ष में शामिल नहीं होगा.भारत ने इसी तरह की विदेश नीति हमास के हमले के बाद अपनाई. इस आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने साफ तौर पर कहा कि आतंक को किसी भी रूप में स्वीकार और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विश्व शांति के लिए आतंकवाद का समूल खात्मा जरूरी है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्या का शांतिपूर्ण और दीर्घकालिक हाल के लिए इजरायल और फिलिस्तीन के प्रमुखों से बात की और बेहतर भविष्य के लिए अपना समर्थन जताया. दरअसल यह पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और कूटनीति की परिपक्वता को ही दर्शाता है.बीजेपी के प्रवक्ता जयराम विप्लव का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी कि वैश्विक लोकप्रियता उनकी वैश्विक नीति के कारण भी है, जिसके तहत वे विश्व के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत संबंध स्थापित करते हैं और साथ ही साथ भारत के हित को सर्वोपरि रखते हैं.

Related Articles

Back to top button