छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सबजूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में तीसरे दिन

मैती,लाईशरम ने जीता स्वर्ण, एसएससीबी ने रजत और हरियाणा ने कांस्य पदक पर किया कब्जा

भिलाईं। सेक्टर 6 अग्रसेन भवन में 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 21 वीं राष्ट्रीय सबजूनियर फेंसिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता के तीसरे दिन एपी टीम बालक का व्यक्तिगत इवेंट के अंतिम 8 के मुकाबले एवं टीम चैम्पियनशीप के मुकाबले शुरू हुए ।

बालक वर्ग में एपी इवेंट के फायनल मुकाबला एस एस सी बी के ही मैती इंग्लेम्बा एवं मैम्बा ल्मझिंगा के मध्य खेला गया जिसे मैती इंग्लेम्बा ने 15-10 से जीतकर स्वर्ण पदक जीता एस एस सी बी के नाम रजत पदक जीता,कांस्य पदक लक्की हरियाणा के नाम रहा।

बालक वर्ग का दूसरा व्यक्तिगत मुकाबला सेबर इवेंट में खेला गया जिसका फायनल मुकाबला एस एस सी बी लाईशरम मोरम्बा एवं एल ज्ञानप्रकाश केरला के मध्य खेला गया जिसे लाईशरम मोरम्बा 15-09 से जीतकर स्वर्ण पदक एस एस सी बी के नाम रहा,जबकि केरला को रजत पदक से संतोष करना पडा,कांस्य पदक वंश ध्रुव गुजरात के नाम रहा।

बालिका वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबला फॉयल इवेंट में चंडीगढ की माहिरा बठेजा एवं एम पृथ्वीवर्षनी तमिलनाडु के मध्य खेला गया जिसे माहिरा ने 15-13 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया,जबकि केरला को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।कांस्य पदक थिगजाम वेलन्तिना मणिपुर के नाम रहा।सम्पूर्ण प्रतियोगिता के कंपीटीशन निदेशक सूबेदार मेजर विजय कुमार के निर्णायक गण कर रह रहे है। खिलाडिय़ों को मैडल वितरण समारोह में  श्री बी बी एस ठाकुर ए डी जे मध्यप्रदेश,सेवानिवृत्त के हाथों दिया गया।कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन टीम चैम्पियनशीप के सेमीफाइनल एवं फायनल मुकाबले खेले जायेंगे।

Related Articles

Back to top button