रात्रिकालीन प्रो कबड्डी में एस एस फुफगांव टीम ने हासिल किया विजेता का खिताब

केशकाल/फरसगांव। फरसगांव विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुफगांव में दो दिवसीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल शामिल हुए। प्रतियोगिता में कुल 40 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल खेल में एस एस फुफगांव और पैसरा के मध्य कबड्डी खेला गया जिसमे एस एस फुफगांव ने 20 मिनट में 22 पाइंट और पैसरा ने 19 पाइंट हासिल किया। इसी के साथ फुफगांव की टीम ने 3 पाइंट से जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर कब्जा कर लिया। वहीं पैसरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों के द्वारा प्रथम स्थान पर रही विजेता फुफगांव के टीम को 11,111/- रुपया नगदन के साथ ट्राफी व द्वितीय पर रहे पैसरा टीम को 5,555/- रुपया नगद के साथ ट्राफी प्रदान की गई और बेस्ट दर्शकों एवं आयोजन में सहयोग देने के लिए मितानी बहनों का भी सम्मान जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग के द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने प्रथम और द्वितीय दोनो टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दिया और हौसला अफजाई करते हुए आने वाले समय मे कड़ी मेहनत करने का जोश भरा। साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप आये एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने अपने अंदाज में छत्तीसगढ़ी भाषा मे संबोधन करते हुए ग्रामवासियो और आयोजन समिति का मनमोहक शब्दो से मन जीत लिया और आयोजन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सदस्य एवं ग्राम के सरपंच वार्ड पंचों को सुन्दर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा की आप ने अथिति के रूप में पहली बार बुलाया है और इतना सम्मान और प्यार और आशीर्वाद बनाये रखने के लिए समस्त ग्रामवासियों आयोजन समिति सरपंचों को धन्यवाद दिया।
इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी फुफगांव सरपंच श्रीमति सीमा मण्डावी विशिष्ट अतिथि में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कोंडागांव पीताम्बर नाग, जनपद सदस्यगण सतीश नाग, रोहित नाग, सुरेश कोर्राम सरपंच जयलाल नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश मरकाम, शिवप्रसाद पांडे, तिजु राम माण्डवी, वार्ड पंच में निथु कोर्राम, श्रीमति बिन्दा बैध, श्रीमति गंडाय नेताम एवं पंचायत समस्त ग्रामवासी दर्शक दीर्घा एवं युवा साथी समापन समारोह में उपस्थित रहे। फुफगांव आयोजन समिति के अध्यक्ष पतिराम नेताम, उपाध्यक्ष संजय नेताम, सचिव बंशीलाल नेताम, सहसचिव सुनील मरकाम, कोषाध्यक्ष सुकलाल नेताम, संरक्षक राम नेताम, सयोजक, शिवा नेताम और पूरा अजोजन का संचालक कमल किशोर पाण्डे एवं सुरेन्द्र जैन ने किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के समस्त सदस्यों ने अपना योगदान दिया ।
http://sabkasandesh.com/archives/87563