हेमलता साहु के आकस्मिक निधन से जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
नंदिनी अहिवारा / हेमलता साहू के आकस्मिक निधन से जिले की महिला कांग्रेस संगठन और कांग्रेस के जुड़े कार्यक्ररताओ में शोक व्याप्त है उनकी कार्यशैली जनता के बीच इतनी सुंदर थी कि हर पल सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती थी जन कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती थी । वो नंदिनी अहिवारा वार्ड 12 में कई बार आकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुई । वार्ड 12 के लोगों ने उनको भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे एंव महामंत्री मंजुषा यादव और अहिवारा ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी कमी एक यादगार रह जायेगी प्रगतिशील प्रत्रकार संघ ब्लाक संघ के महासचिव राकेश जसपाल ने अपने संघ के सदस्यों की ओर से श्रीमती हेमलता साहू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनकी कार्यशैली हमेशा के लिए यादगार रहेगी !