निगम के पास अधिकारियों को वेतन देने नही है रूपये
दीवाली को देख विधायक व महापौर ने निकाला उनका वेतन देने का हल
भिलाई। नगर निगम भिलाई के पास अधिकारियों को वेतन देने के लिए भी रुपए नहीं है। ऐसे में दीपावली के समय में अधिकारियों को वेतन मिल पाएगा की नहीं। इस बात को लेकर रोज अधिकारी बीते कई दिनों से तनाव में है। अधिकारी कर्मचारी दीपावली कैसे मनाएंगे। इस बात को लेकर चिंतित है लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की इस समस्याओं का निदान करने के लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की शहर सरकार ने इस समस्या का निदान खोज निकाला है और गुरूवार को एमआईसी की बैठक में फैसला करके संचित निधि से अधिकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा ।
गुरूवार को निगम में शहर सरकार ने एमआईसी की बैठक आयोजित की है। बैठक को आनन फानन में अधिकारी और कर्मचारियों को दीपावली के पहले वेतन देने के लिए बुलाया गया है। इस बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा ही संचित निधि से अधिकारी कर्मचारियों को वेतन देने के विषय है। महापौर देवेंद्र यादव सहित उनके एमआईसी मेंबर बैठक में संचित निधि में जमा राशि से वेतन देने के प्रस्ताव पर कर फैसला लेगा। इसके बाद सभी को दीपावली से पहले वेतन दे दिया जाएगा। ताकि सभी निगम के अधिकारी कर्मचारी खुशी से दीपावली मना सके। अधिकारी कर्मचारियों के वेतन संकट को देखते हुए मेयर देवेंद यादव ने पहल की और एमआईसी की बैठक बुलाई है।