छत्तीसगढ़

मौसम अपडेटः छत्तीसगढ़ में यहां एक-दो दिन सर्दी से मिलेगी राहत, जानें कहां पड़ रही कड़ाके की ठंड

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. बस्तर संभाग के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं, कांकेर से सुकमा तक न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री तक बढ़ा हुआ है. दंतेवाड़ा और बीजापुर में तो तापमान 22 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, जबकि रायपुर में 19 डिग्री चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सरगुजा के कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया हैमौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि बस्तर संभाग में मौसम शुष्क होने के बाद ही ठंड बढ़ेगी. रायपुर और आस-पास के इलाके में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं है. यानी अभी एक-दो दिन और ठंड से राहत रहेगी, जबकि सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया में अच्छी ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में यहां तापमान में गिरावट होने की संभावना है. मैदानी इलाकों में अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ हैनवंबर के अंत में पड़ सकती सर्दी
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 10.8 डिग्री तक गिर गया है, दूसरी ओर सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री दुर्ग में है. नवंबर का महीना गुजरने जा रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि रायपुर राजधानी में न्यूनतम तापमान एक बार भी 17 डिग्री के करीब नहीं पहुंचा है. हालांकि रायपुर में नवंबर के अंतिम पखवाड़े में ही ज्यादा ठंड पड़ने का ट्रेंड है, लेकिन इस बार रात में भी ठंड अपेक्षाकृत कम पड़ रही है. मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों के भीतर मौसम बदलेगा.

Related Articles

Back to top button